राजस्थान के बारां में रिश्वत लेने के आरोप में सरपंच गिरफ्तार

राजस्थान के बारां में रिश्वत लेने के आरोप में सरपंच गिरफ्तार

राजस्थान के बारां में रिश्वत लेने के आरोप में सरपंच गिरफ्तार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:59 pm IST
Published Date: February 1, 2021 7:25 pm IST

कोटा (राजस्थान), एक फरवरी (भाषा) भ्रष्टाचार निरोधी ब्यूरो ने बारां जिले के गदरेठा ग्राम पंचायत के सरपंच को कथित रूप से 30,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी।

एसीबी के निरीक्षक ज्ञानचंद मीणा ने बताया कि एक भूखंड की लीज के कागजात जारी करने के एवज में सरपंच ने स्थानीय निवासी से 80,000 रुपये रिश्वत मांगी थी। उन्होंने बताया कि सरपंच जितेन्द्र शक्यावाल ने एक बिचौलिए की मदद से रिश्वत मांगी थी और अंत में बात 30,000 रुपये पर तय हुई।

उन्होंने बताया कि स्थानीय निवासी चम्पालाल मेहाटा ने सरपंच और बिचौलिए के खिलाफ एसीबी में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि इसी के आधार पर सरपंच को रिश्वते लेते रंगे हाथों और बिचौलिए को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

 ⁠

भाषा अर्पणा अमित

अमित


लेखक के बारे में