सत्येंद्र जैन ने अदालत से किया अनुरोध, जेल के अंदर की फुटेज के प्रसारण से मीडिया को रोका जाए |

सत्येंद्र जैन ने अदालत से किया अनुरोध, जेल के अंदर की फुटेज के प्रसारण से मीडिया को रोका जाए

सत्येंद्र जैन ने अदालत से किया अनुरोध, जेल के अंदर की फुटेज के प्रसारण से मीडिया को रोका जाए

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:22 PM IST, Published Date : November 23, 2022/6:00 pm IST

नयी दिल्ली, 23 नवंबर (भाषा) जेल के अंदर विशेष सुविधाएं पाने से संबंधित लीक वीडियो के सार्वजनिक होने के बाद विवादों में घिरे दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन ने बुधवार को दिल्ली की एक अदालत से अनुरोध किया कि मीडिया को उनकी जेल की कोठरी के अंदर की फुटेज के प्रसारण से रोका जाए।

विशेष न्यायाधीश विकास ढुल ने जैन की याचिका पर तिहाड़ जेल के अधिकारियों को नोटिस जारी किया और उनसे मामले में कल तक जवाब देने को कहा जब अदालत इस मामले को सुनेगी।

जैन ने अदालत को बताया कि जेल से उनके वीडियो लीक होने पर मंगलवार को सुनवाई के बावजूद आज सुबह एक और वीडियो क्लिपिंग लीक हो गई।

प्रवर्तन निदेशालय ने मंगलवार को अदालत के समक्ष पुष्टि की थी कि जैन के वीडियो को लीक करने में उसकी कोई भूमिका नहीं है, जिसमें वह वीडियो भी शामिल है जिसमें आप नेता दुष्कर्म के आरोपी एक कैदी द्वारा जेल की कोठरी के अंदर मालिश कराते हुए नजर आ रहे हैं।

जेल में बंद मंत्री का नया वीडियो बुधवार को फिर सामने आया जहां वह तिहाड़ जेल की कोठरी में सलाद और फल खाते नजर आ रहे हैं।

वीडियो तब सामने आए जब उन्होंने कुछ दिनों पहले शहर की एक अदालत में आरोप लगाया कि उन्हें उनकी धार्मिक मान्यताओं के अनुसार कच्चा भोजन नहीं दिया जा रहा है।

जैन की तरफ से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता राहुल मेहरा ने अदालत को बताया, “उन्होंने एक विशेष दिन और विशेष समय लिया है और दिखाया है कि जेल में कुछ बड़ा चल रहा है। कृपया सब कुछ की जांच करें। हम भाग नहीं रहे हैं। आज एक जारी हुआ, कल कुछ और जारी।”

अदालत ने 17 नवंबर को मामले में जैन और दो अन्य की जमानत याचिका खारिज कर दी थी।

सीबीआई द्वारा 2017 में दर्ज एक प्राथमिकी के आधार पर प्रवर्तन निदेशालय ने उन्हें एक मामला दायर कर गिरफ्तार किया था। जैन के खिलाफ कथित तौर पर उनसे जुड़ी चार कंपनियों के जरिये धन शोधन करने का आरोप है।

भाषा प्रशांत माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers