सौरव गांगुली को यहाँ की BJP सरकार ने दी बड़ी जिम्मेदारी, फैसले से पहले देर रात हुई हाई लेवल मीटिंग

Saurav Ganguly Tripura Tourism Brand Ambassador सौरव गांगुली को यहाँ की BJP सरकार ने दी बड़ी जिम्मेदारी, देर रात हुई हाई लेवल मीटिंग

सौरव गांगुली को यहाँ की BJP सरकार ने दी बड़ी जिम्मेदारी, फैसले से पहले देर रात हुई हाई लेवल मीटिंग

Saurav Ganguly Tripura Tourism Brand Ambassador

Modified Date: May 24, 2023 / 01:27 pm IST
Published Date: May 24, 2023 1:27 pm IST

त्रिपुरा : भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी रहे सौरव गांगुली ने त्रिपुरा पर्यटन के ब्रांड एंबेसडर बनने का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है (Saurav Ganguly Tripura Tourism Brand Ambassador)। त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी और बताया कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली पर्यटन ब्रांड एंबेसडर बनाए गए हैं। इसे लेकर सौरव गांगुली ने त्रिपुरा के पर्यटन मंत्री सुशांत चौधरी और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कोलकाता में मुलाकात भी की।

UPSC Result 2022: बिलासपुर के अभिषेक चतुर्वेदी को 179 वां, पन्ना के गोल्डी को 181 रैंक, दोनों का IPS बनना तय

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने ट्वीट किया और लिखा यह बहुत गर्व की बात है कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने त्रिपुरा पर्यटन के ब्रांड एंबेसडर बनने के हमारे ऑफर को एक्सेप्ट कर लिया है। आज उनसे फोन पर बातचीत हुई। आगे उन्होंने लिखा कि मुझे विश्वास है कि सौरव गांगुली की भागीदारी राज्य की पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देगी।

 ⁠

पीएम किसान योजना की 14वीं किस्त का ताजा अपडेट, इन दिन खाते में आ सकती है राशि! फटाफट निपटा लें ये जरूरी काम

त्रिपुरा के पर्यटन विभाग के सूत्रों ने बताया कि मंगलवार को कोलकाता के बेहाला स्थित आवास पर सौरव गांगुली की पर्यटन मंत्री सुशांत चौधरी और अन्य अधिकारियों से मुलाकात भी हुई। इसमें पर्यटन सचिव और निदेशक उत्तम कुमार चकमा और तपन कुमार चकमा भी पर्यटन मंत्री के साथ मौजूद थे। (Saurav Ganguly Tripura Tourism Brand Ambassador) पर्यटन मंत्री ने कहा कि हमारे त्रिपुरा के पर्यटन को दुनिया भर में ले जाने के लिए बहुत ज्यादा प्रचार और अच्छी ब्रांडिंग की जरूरत है, इसलिए हमें एक लोकप्रिय ब्रांड एंबेसडर की जरूरत थी ,जो पूरी दुनिया में पहचाना जाता हो और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान हमारे प्यारे दादा सौरव गांगुली से ज्यादा लोकप्रिय व्यक्ति कौन हो सकता है।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें

 


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown