भारी बारिश के कारण दो दिनों तक बंद रहेंगे स्कूल और शैक्षणिक संस्थान, राज्य सरकार ने किया बड़ा ऐलान
आपको बता दें कि राज्य में पिछले दो दिनों से कई राज्यों में भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के 7 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है। हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने 10 और 11 जुलाई को शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखने का निर्देश दिया है।
Schools and educational institutions will remain closed for two days
शिमला। भारी बारिश के कारण हिमाचल प्रदेश में बुरी तरह जन-जीवन प्रभावित हुआ है। जगह-जगह भूस्खलन और बाढ़ की खबरें आ रही हैं। जिसके कारण लोगों की परेशानियों को देखते हुए सरकार ने आगामी 2 दिन 10 व 11 जुलाई को प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थान बंद रखने का ऐलान किया है।
read more: प्रदेश में कई सिस्टम सक्रिय, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, जानें आने वाले दिनों का हाल
आपको बता दें कि राज्य में पिछले दो दिनों से कई राज्यों में भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के 7 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है। हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने 10 और 11 जुलाई को शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखने का निर्देश दिया है।
read more: यहां भारी बारिश ने मचाई तबाही, पानी में बही एटीएम और दुकानें, पांच लोगों की मौत
इन जिलों में जारी किया अलर्ट
प्रदेश में बारिश के चलते कई इलाकों में भूस्खलन भी हुआ है, मौसम विभाग ने 7 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है, इस 7 जिलों में हमीरपुर, बिलासपुर, ऊना, कांगड़ा, चंबा, मंडी और कल्लू है। वहीं राजधानी शिमला, सिरमौर और सोलन के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है जबकि लाहौल-स्पीती के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इसी के साथ मौसम विभाग के अधिकारियों ने चंबा, शिमला, कांगड़ा, मंडी, सिरमौर, सोलन और ऊना में जलाशयों में पानी बढ़ जाने की संभावना जताई जा रही है।

Facebook



