ओडिशा में आठवीं कक्षा के लिए खुले स्कूल |

ओडिशा में आठवीं कक्षा के लिए खुले स्कूल

ओडिशा में आठवीं कक्षा के लिए खुले स्कूल

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:40 PM IST, Published Date : October 25, 2021/7:06 pm IST

भुवनेश्वर, 25 अक्टूबर (भाषा) ओडिशा में कोविड दिशानिर्देशों का पालन करते हुए आठवीं कक्षा के छात्रों के लिए स्कूल सोमवार को खुल गए ।

स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी एक अधिसूचना के अनुसार सरकारी और निजी दोनों तरह के स्कूल आठवीं कक्षा के छात्रों के लिए खुल गए हैं और उनकी पढ़ाई सुबह नौ बजे से दोपहर 12.30 बजे तक होगी।

कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए स्कूल 26 जुलाई को खुल गए थे जबकि 11वीं कक्षा के लिए स्कूल 21 अक्टूबर से खुले थे। अधिसूचना के अनुसार छात्रों के लिए ऑनलाइन पढ़ाई का विकल्प बना रहेगा और छात्र अपने माता-पिता की राय से स्कूल आ सकते हैं।

कोरोना वायरस के कारण पिछले साल मार्च से ही कक्षाओं में पढ़ाई बंद कर दी गयी थी और ऑनलाइन तरीके से पढ़ाई हो रही थी।

भाषा

अविनाश नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)