पंजाब में सोमवार से सभी कक्षाओं के लिए स्कूल खुलेंगे : सिंगला |

पंजाब में सोमवार से सभी कक्षाओं के लिए स्कूल खुलेंगे : सिंगला

पंजाब में सोमवार से सभी कक्षाओं के लिए स्कूल खुलेंगे : सिंगला

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:53 PM IST, Published Date : August 1, 2021/7:54 pm IST

चंडीगढ़, एक अगस्त (भाषा) पंजाब में प्राथमिक स्तर से लेकर सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए सोमवार दो अगस्त से स्कूल दोबारा खुलेंगे । राज्य के स्कूली शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला ने रविवार को यह जानकारी दी।

पंजाब में राज्य सरकार 26 जुलाई से 10वीं से लेकर 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूल खोले जाने की अनुमति पहले ही दे चुकी है।

सिंगला ने एक आधिकारिक वक्तव्य में कहा, ‘‘कोविड-19 की मौजूदा स्थिति के मद्देनजर मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की मंजूरी के बाद, शिक्षा विभाग दो अगस्त से सभी कक्षाओं के लिए स्कूलों को फिर से खोलने के लिए तैयार है।’’

राज्य सरकार ने कोविड-19 संबंधी प्रतिबंधों में और रियायत देते हुए दो अगस्त सोमवार से सभी कक्षा के विद्यार्थियों के लिए स्कूलों को खोलने की घोषणा की है।

सिंगला ने कहा कि बच्चों को स्कूल भेजने से पहले उनके अभिभावकों को लिखित स्वीकृति देनी होगी।

भाषा रवि कांत रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)