जम्मू-कश्मीर के कठुआ में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास तलाशी अभियान शुरू
जम्मू-कश्मीर के कठुआ में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास तलाशी अभियान शुरू
जम्मू, 17 सितंबर (भाषा) जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में सुरक्षा बलों ने बुधवार को अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक घनी नर्सरी में तलाशी अभियान शुरू किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के विशेष अभियान समूह (एसओजी) ने संयुक्त रूप से अपराह्न करीब तीन बजे ढोलका-सान्याल नर्सरी क्षेत्र में संभावित घुसपैठ मार्ग पर तलाशी अभियान शुरू किया।
उन्होंने बताया कि अंतिम रिपोर्ट मिलने तक तलाशी अभियान जारी था।
सुरक्षा बलों ने मार्च में सीमा पार से घुसपैठ कर रहे भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों के एक समूह को इसी नर्सरी में रोका था, जिसके बाद एक लंबा अभियान चला।
इस अभियान में पाकिस्तान के जैश-ए-मोहम्मद संगठन के तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया था।
इस अभियान में चार पुलिसकर्मी भी शहीद हुए थे।
भाषा जितेंद्र नरेश
नरेश

Facebook



