असम में नौका डूबने के बाद लापता अधिकारी की तलाश जारी |

असम में नौका डूबने के बाद लापता अधिकारी की तलाश जारी

असम में नौका डूबने के बाद लापता अधिकारी की तलाश जारी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:26 PM IST, Published Date : September 30, 2022/10:47 pm IST

धुबरी (असम), 30 सितंबर (भाषा) बांग्लादेश सीमा के पास असम के धुबरी जिले में ब्रह्मपुत्र नदी में 29 यात्रियों को ले जा रही एक नाव के पलट जाने के बाद लापता एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी का पता लगाने के लिए अभियान जारी है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने कहा कि राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) कर्मियों और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों के एक दल ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर कुछ स्कूली छात्रों सहित 28 अन्य लोगों को बचा लिया है।

जिले के एक अधिकारी ने कहा कि धुबरी के सर्कल अधिकारी संजू दास का हालांकि अभी तक पता नहीं चला है।

दास अमीनूर चार (नदी क्षेत्र) में कटाव प्रभावित क्षेत्र का सर्वेक्षण कर दो अन्य अधिकारियों के साथ धुबरी लौट रहे थे।

मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने कहा कि दास की तलाश के लिये प्रयास किए जा रहे हैं लेकिन “यह स्पष्ट नहीं है कि सर्कल अधिकारी और अन्य लोग सामान ले जाने वाली नौका पर क्यों सवार थे।”

उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

भाषा प्रशांत अविनाश

अविनाश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)