मलप्पुरम में व्यक्ति को मार डालने वाले बाघ की तलाश जारी है: वन विभाग

मलप्पुरम में व्यक्ति को मार डालने वाले बाघ की तलाश जारी है: वन विभाग

मलप्पुरम में व्यक्ति को मार डालने वाले बाघ की तलाश जारी है: वन विभाग
Modified Date: May 17, 2025 / 03:06 pm IST
Published Date: May 17, 2025 3:06 pm IST

मलप्पुरम (केरल), 17 मई (भाषा) केरल के मलप्पुरम में कालीकावु के पास रबर बागान में काम करने वाले एक श्रमिक की जान लेने वाले बाघ की तलाश शनिवार को भी जारी रही। वन विभाग ने यह जानकारी दी।

विभाग ने बताया कि घटना के बाद से बाघ इलाके में नहीं दिखा है।

नीलांबुर दक्षिण के मंडल वनाधिकारी (डीएफओ) धनिक लाल ने बताया कि बाघ की तलाश के लिए 50 से अधिक कैमरा ट्रैप और थर्मल ड्रोन कैमरों को लगाया गया है, लेकिन अभी तक क्षेत्र में बाघ का कोई सुराग नहीं मिला है।

 ⁠

डीएफओ ने एक टीवी चैनल से कहा, “तलाशी अभियान जारी रहेगा। हम गूगल मैप की भी मदद ले रहे हैं।”

डीएफओ ने यह भी कहा कि कुछ स्थानों पर घनी झाड़ियां हैं, जो बाघ के छिपने के लिए उपयुक्त स्थान हो सकती हैं।

उन्होंने कहा, ‘छिपने की ऐसी जगहों को खत्म करने के लिए हम क्षेत्र के किसान समूहों और पंचायत के साथ चर्चा करेंगे, क्योंकि घनी झाड़ियों को साफ करने के लिए सभी की मदद की आवश्यकता होगी।’

उन्होंने कहा कि जब तक बाघ मिल नहीं जाता तब तक वन विभाग तलाशी अभियान जारी रखेगा।

कैमरों और ड्रोन के अलावा विभाग ने शुक्रवार से ही बाघ की तलाश के लिए कुमकी हाथियों (प्रशिक्षित बंधक हाथी) और 20 वन कर्मियों की तीन टीम को तैनात किया है।

रबर बागान में काम करने के लिए जाते समय बृहस्पतिवार को गफूर (45) पर बाघ ने हमला कर दिया था और उसे जंगल में खींच कर ले गया था। गफूर के साथ उस समय उसका एक दोस्त भी मौजूद था।

भाषा योगेश प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में