Encounter in Jammu-Kashmir : सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को किया ढेर, मुठभेड़ के बाद जारी है तालशी अभियान
Encounter in Jammu-Kashmir : जम्मू-कश्मीर के शोपियां के अलशिपोरा में एक मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया।
Rajouri Encounter
जम्मू-कश्मीर : Encounter in Jammu-Kashmir : जम्मू-कश्मीर के शोपियां के अलशिपोरा में एक मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया। पास के जगलों में और आतंकवादियों के छिपे होने की आशंका के चलते तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। सेना और पुलिस ने एक ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान इन आतंकियों को मौत की नींद सुलाया. इसकी जानकारी जम्मू-कश्मीर पुलिस ने दी।
सोमवार रात शुरू हुई मुठभेड़
Encounter in Jammu-Kashmir : पुलिस के मुताबिक, सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ सोमवार (09 अक्टूबर) की देर रात को शुरू हुई थी। इससे पहले 4 अक्टूबर को भी सुरक्षबलों ने दो आतंकियों को ढेर किया था। ये आतंकवादी कुलगाम के ही रहने वाले थे। मुठभेड़ में मारे गए दोनों आतंकियों की पहचान भी कर ली गई है।
दोनों आतंकी लश्कर के लिए करते थे काम
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि इन दोनों आतंकवादियों की पहचान मोरीफत मकबूल और जाजिम फारुख उर्फ अबरार के रूप में हुई है। साथ ही पुलिस ने बताया कि जाजिम फारुख उर्फ अबरार कश्मीरी पंडित संजय शर्मा की हत्या में भी शामिल था।
Two LeT terrorists killed in encounter with security forces in J-K’s Shopian
Read @ANI Story | https://t.co/Mqqn6Djx8P#LeT #terrorist #Shopian #Encounter pic.twitter.com/NSRW6ZLfhI
— ANI Digital (@ani_digital) October 10, 2023
हिज्बुल मुजाहिद्दीन के दो आतंकी किए थे ढेर
Encounter in Jammu-Kashmir : बता दें कि इससे पहले सुरक्षाबलों ने हिज्बुल मुजाहिद्दीन के दो आतंकियों को मार गिराया था। पुलिस ने बताया था कि इन आतंकियों की पहचान बासित अमीन भट और साकिब अहमद लोन के रूप में हुई और दोनों ही कुलगाम के रहने वाले थे। पुलिस ने आगे जानकारी देते हुए बताया था कि इन आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ उस वक्त शुरू हुई थी जब सुरक्षाबलों ने दक्षिण कश्मीर के कुलगाम के कुज्जर में आतंकियों की मौजूदगी की गुप्त सूचना के आधार पर तलाशी अभियान शुरू करके इनकी घेराबंदी की थी।
इसके बाद हिज्बुल मुजाहिद्दीन के दो आतंकवादी मारे गए जिनके शव भी बरामद कर लिए गए। मौके से आपत्तिजनक दस्तावेज, हथियार, कारतूस और एके-47 सीरीज की दो राइफल भी बरामद की गईं।

Facebook



