कुपवाड़ा में सुरक्षा बलों ने एलओसी के निकट हथियार, गोला बारूद बरामद किये

कुपवाड़ा में सुरक्षा बलों ने एलओसी के निकट हथियार, गोला बारूद बरामद किये

कुपवाड़ा में सुरक्षा बलों ने एलओसी के निकट हथियार, गोला बारूद बरामद किये
Modified Date: January 4, 2023 / 09:20 pm IST
Published Date: January 4, 2023 9:20 pm IST

श्रीनगर, चार जनवरी (भाषा) जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों ने बुधवार को नियंत्रण रेखा (एलओसी) के निकट एक मकान से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि एक गोपनीय सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सेना के साथ मिलकर करनाह के साधपोरा ताड गांव क्षेत्र में घेराबंदी की और तलाशी अभियान चलाया।

उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान, संयुक्त टीम ने शमीम अहमद शेख के मकान से तीन पिस्तौल, पिस्तौल की तीन मैगजीन, पिस्तौल की 22 गोलियां और तीन चीनी ग्रेनेड सहित हथियार और गोला-बारूद बरामद किया।

 ⁠

प्रवक्ता ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और इस सिलसिले में जांच जारी है।

भाषा

देवेंद्र माधव

माधव


लेखक के बारे में