‘भारत जोड़ो यात्रा’ के अगले महीने जम्मू कश्मीर पहुंचने से पहले सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की गई

‘भारत जोड़ो यात्रा’ के अगले महीने जम्मू कश्मीर पहुंचने से पहले सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की गई

‘भारत जोड़ो यात्रा’ के अगले महीने जम्मू कश्मीर पहुंचने से पहले सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की गई
Modified Date: December 11, 2022 / 07:59 pm IST
Published Date: December 11, 2022 7:59 pm IST

जम्मू, 11 दिसंबर (भाषा) राहुल गांधी की अगुवाई वाली ‘‘भारत जोड़ो यात्रा’’ अगले महीने जम्मू कश्मीर पहुंचने वाली है, एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने रविवार को कठुआ में समग्र सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

कठुआ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) आर सी कोटवाल ने जिला पुलिस लाइन में बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने अधिकारियों को सीमा सुरक्षा ग्रिड को मजबूत करने और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए गश्त बढ़ाने का निर्देश दिया।

गांधी जनवरी के तीसरे सप्ताह में लखनपुर पहुंचने के बाद जम्मू कश्मीर में आठ दिन बिताएंगे, जिसमें चार दिन वह जम्मू में और चार दिन कश्मीर घाटी में रहेंगे।

 ⁠

पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि कठुआ एसएसपी ने महत्वपूर्ण घटनाओं के मद्देनजर सुरक्षा और अपराध समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की।

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘बैठक के दौरान प्रतिभागियों को सीमा सुरक्षा ग्रिड, राष्ट्रीय राजमार्ग ग्रिड और सिटी ग्रिड को मजबूत करने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा, उन्हें गश्त बढ़ाने और अंतर-राज्यीय जांच बिंदुओं को मजबूत करने की भी सलाह दी गई।’’

एसएसपी ने अधिकारियों को किसी भी खतरनाक गतिविधि को रोकने के लिए गश्त, क्षेत्र में सुरक्षा बलों की मौजूदगी बढ़ाने और वाहनों की जांच तेज करने का भी निर्देश दिया।

यात्रा वर्तमान में राजस्थान में है।

भाषा सुरभि दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में