बाबरी शैली की मस्जिद के शिलान्यास से पहले बंगाल के मुर्शिदाबाद में सुरक्षा कड़ी की गयी

बाबरी शैली की मस्जिद के शिलान्यास से पहले बंगाल के मुर्शिदाबाद में सुरक्षा कड़ी की गयी

बाबरी शैली की मस्जिद के शिलान्यास से पहले बंगाल के मुर्शिदाबाद में सुरक्षा कड़ी की गयी
Modified Date: December 5, 2025 / 08:51 pm IST
Published Date: December 5, 2025 8:51 pm IST

कोलकाता, पांच दिसंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद के बेलडांगा में अयोध्या की बाबरी मस्जिद की तरह प्रस्तावित मस्जिद के निर्माण के लिए शुक्रवार को होने वाले शिलान्यास समारोह से एक दिन पहले, इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती के साथ सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने कहा कि इस इलाके को ‘उच्च सुरक्षा’ वाले क्षेत्र में रखा गया है, पुलिस, त्वरित कार्य बल (आरएएफ) और सीमा सुरक्षा बल के इकाइयों को तैनात किया गया है।

निलंबित टीएमसी विधायक हुमायूं कबीर ने इलाके में एक मस्जिद बनाने का प्रस्ताव रखा है, और इसका शिलान्यास समारोह छह दिसंबर को निर्धारित है। अयोध्या में बाबरी मस्जिद छह दिसंबर को ढहाया गया था।

 ⁠

उन्होंने कहा, केंद्रीय बलों ने रूट मार्च किया और प्रस्तावित मस्जिद निर्माण स्थल के पास के इलाकों में गश्त करते देखे गए।

निलंबित टीएमसी विधायक ने प्रशासन से कहा कि उनके स्वयंसेवक मैदान पर मौजूद रहेंगे और विश्वास जताया कि कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होगा।

कबीर को रेजीनगर में मंच की तैयारियों की निगरानी करते देखा गया था। कबीर ने कार्यक्रम के लिए अनुमति मांगते हुए एक औपचारिक अनुरोध प्रस्तुत किया, लेकिन एक अधिकारी ने कहा कि प्रशासन ने अभी तक मंजूरी नहीं दी है।

पार्टी के आंतरिक मामलों सहित अन्य मामलों पर विवादास्पद बयानों के कारण अतीत में सुर्खियों में रहे कबीर को बृहस्पतिवार को तृणमूल कांग्रेस ने ‘सांप्रदायिक राजनीति’ में शामिल होने के लिए निलंबित कर दिया था।

निलंबित नेता ने बाद में विधायक पद से इस्तीफा देने और इस महीने के अंत में अपनी पार्टी शुरू करने के अपने फैसले की घोषणा की।

भाषा तान्या रंजन

रंजन


लेखक के बारे में