वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी दिनकर गुप्ता एनआईए के प्रमुख नियुक्त |

वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी दिनकर गुप्ता एनआईए के प्रमुख नियुक्त

वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी दिनकर गुप्ता एनआईए के प्रमुख नियुक्त

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:18 PM IST, Published Date : June 23, 2022/7:33 pm IST

नयी दिल्ली, 23 जून (भाषा) भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वरिष्ठ अधिकारी दिनकर गुप्ता को बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) का महानिदेशक नियुक्त किया गया। कार्मिक मंत्रालय के एक आदेश में यह जानकारी दी गई।

गुप्ता 1987 बैच के पंजाब कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं।

मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने 31 मार्च, 2024, यानी उनकी सेवानिवृत्ति की तारीख तक एनआईए के महानिदेशक के रूप में गुप्ता की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।

एक अन्य आदेश में बताया गया कि स्वागत दास को गृह मंत्रालय में विशेष सचिव (आंतरिक सुरक्षा) नियुक्त किया गया है।

दास 1987 बैच के छत्तीसगढ़ कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं और फिलहाल खुफिया ब्यूरो में विशेष निदेशक के पद पर तैनात हैं।

आदेश में कहा गया है कि दास को 30 नवंबर, 2024 तक के लिये पद पर नियुक्त किया गया है, जो उनकी सेवानिवृत्ति की तारीख है।

भाषा

प्रशांत पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)