केरल के वरिष्ठ अधिकारी ने टीडीबी अध्यक्ष के रूप में जयकुमार की नियुक्ति के खिलाफ अदालत का रुख किया

केरल के वरिष्ठ अधिकारी ने टीडीबी अध्यक्ष के रूप में जयकुमार की नियुक्ति के खिलाफ अदालत का रुख किया

केरल के वरिष्ठ अधिकारी ने टीडीबी अध्यक्ष के रूप में जयकुमार की नियुक्ति के खिलाफ अदालत का रुख किया
Modified Date: December 5, 2025 / 04:57 pm IST
Published Date: December 5, 2025 4:57 pm IST

तिरुवनंतपुरम, पांच दिसंबर (भाषा) केरल के वरिष्ठ अधिकारी बी. अशोक ने अदालत में याचिका दायर कर नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए त्रावणकोर देवस्वओम बोर्ड (टीडीबी) के अध्यक्ष के रूप में भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के सेवानिवृत्त अधिकारी जयकुमार की नियुक्ति को रद्द करने का अनुरोध किया है।

अशोक ने याचिका में दावा किया है कि जयकुमार की यह नियुक्ति त्रावणकोर-कोचीन हिंदू धार्मिक संस्थान अधिनियम के प्रावधानों का उल्लंघन है।

याचिका में जयकुमार, टीडीबी, केरल सरकार के सचिव, राजस्व (देवस्वओम) विभाग, कार्मिक और प्रशासनिक सुधार विभाग और ‘इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट इन गवर्मेंट’ (आईएमजी) के सचिव को प्रतिवादी बनाया गया है।

 ⁠

अशोक ने अपनी याचिका में आरोप लगाया कि यह नियुक्ति अधिनियम की धारा 7(3) का उल्लंघन करती है। यह धारा किसी भी सरकारी पद पर, स्थानीय प्राधिकरण में किसी पद पर या देवस्वओम बोर्ड या किसी अन्य प्रतिष्ठान में किसी पद पर आसीन व्यक्ति को देवास्वोम बोर्ड का सदस्य बनने से अयोग्य ठहराती है।

उन्होंने दावा किया कि जयकुमार आईएमजी के निदेशक पद पर बने हुए हैं और इसलिए टीडीबी अध्यक्ष पद के लिए योग्य नहीं हैं।

तिरुवनंतपुरम की प्रधान जिला एवं सत्र अदालत की न्यायाधीश नजीरा एस ने बृहस्पतिवार को याचिका पर विचार किया और प्रतिवादियों को नोटिस जारी किया। अदालत इस मामले की अगली सुनवाई 15 जनवरी, 2026 को करेगी।

जयकुमार ने याचिका पर प्रतिक्रिया देते हुए एक समाचार चैनल को बताया कि उन्हें मीडिया में आई खबरों से इसकी जानकारी मिली है। उन्होंने कहा कि वह आईएमजी से इस्तीफा देने की योजना बना रहे हैं और फिलहाल उन्हें सरकार से कोई वेतन नहीं मिल रहा है।

उन्होंने कहा कि सरकार उनके प्रतिस्थापन की तलाश कर रही है जिसके बाद वह पद छोड़ देंगे। सबरीमला मंदिर से सोना गायब होने के विवाद के बाद राज्य सरकार ने जयकुमार को टीडीबी का अध्यक्ष नियुक्त किया था।

भाषा प्रचेता पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में