असम में वानर प्रजाति के सात जानवर बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार |

असम में वानर प्रजाति के सात जानवर बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

असम में वानर प्रजाति के सात जानवर बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:41 PM IST, Published Date : November 15, 2022/3:34 pm IST

हैलाकांडी (असम), 15 नवंबर (भाषा) असम के हैलाकांडी जिले में ट्रक के जरिए वानर प्रजाति के सात पशुओं की तस्करी करने की कोशिश कर रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी।

यह ट्रक पड़ोसी राज्य मिजोरम से आ रहा था जब उसे सोमवार रात रोका गया।

हैलाकांडी के पुलिस अधीक्षक नवनीत महंत ने कहा कि ट्रक असम-मिजोरम सीमा के पास रामनाथपुर में जांच चौकी के पास नहीं रुका और वहां से निकल गया।

सूचना मिलने पर जमीरा थाने के कर्मियों ने नाका बनाया और ट्रक को रोक लिया।

पुलिस अधीक्षक नवनीत महंत ने कहा कि ट्रक की तलाश के दौरान उसमें से वानर प्रजाति के सात पशु बरामद किए गए।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि ट्रक के चालक और सहायक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

वानर प्रजाति के पशुओं की जांच के लिए पशु चिकित्सकों को बुलाया गया, जिन्हें बाद में वन विभाग को सौंप दिया गया।

पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘ट्रक में से बरामद किए गए वानर प्रजाति के सात पशुओं की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में कई करोड़ रुपये होगी। हम इस मामले की जांच कर रहे हैं। ’’

भाषा रवि कांत नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers