दिल्ली के सात अस्पतालों और तिहाड़ जेल को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली

दिल्ली के सात अस्पतालों और तिहाड़ जेल को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली

  •  
  • Publish Date - May 14, 2024 / 09:16 PM IST,
    Updated On - May 14, 2024 / 09:16 PM IST

(तस्वीरों के साथ)

नयी दिल्ली, 14 मई (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी के सात अस्पतालों और तिहाड़ जेल को मंगलवार को ईमेल पर बम से उड़ाने की धमकी मिली। इससे दो दिन पहले दिल्ली के 20 अस्पतालों, हवाई अड्डे और उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) कार्यालय को भी इसी तरह की धमकी मिली थी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि तलाशी के दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।

दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारियों ने बताया कि उन्हें चार अस्पतालों में बम होने की खबर मिली जबकि दिल्ली पुलिस के मुताबिक सात अस्पतालों और तिहाड़ जेल में बम होने की सूचना मिली थी।

पुलिस के अनुसार, ईमेल यूरोप स्थित मेलिंग सेवा कंपनी ‘बीबल डॉट कॉम’ से भेजे गए थे, जिसमें वही सामग्री थी जो रविवार को अस्पतालों को भेजी गई ईमेल में थी।

धमकी में कहा गया, ‘‘मैंने आपकी इमारत में विस्फोटक उपकरण रखे हैं। उनमें अगले कुछ समय में धमाका होगा। यह कोई धमकी नहीं है, आपके पास बम को निष्क्रिय करने के लिए कुछ घंटे हैं, अन्यथा इमारत के भीतर निर्दोष लोगों का खून बहने की जिम्मेदारी आप पर होगी।’’

अधिकारी ने कहा कि ई-मेल एक अस्पताल को भेजा गया था, जिसकी प्रतियां अन्य को और तिहाड़ जेल को भेजी गई थीं।

दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी के मुताबिक, कॉल आने का सिलसिला सुबह 10.45 बजे शुरू हुआ।

अधिकारियों ने बताया कि सुबह दस बजकर 45 मिनट पर उत्तरी दिल्ली के अशोक विहार स्थित दीपचंद बंधु अस्पताल से पहली कॉल आई। उन्होंने बताया कि दूसरी कॉल सुबह 10 बजकर 55 मिनट पर दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली के डाबरी स्थित दादा देव अस्पताल से, तीसरी कॉल सुबह 11 बजकर एक मिनट पर पूर्वी दिल्ली के फर्श बाजार स्थित हेडगेवार अस्पताल से और चौथी कॉल सुबह 11 बजकर 12 मिनट पर पूर्वी दिल्ली के शाहदरा स्थित जीटीबी अस्पताल से आई।

अधिकारियों ने बताया कि अन्य अस्पतालों-केशवपुरम के अत्तर सेन जैन अस्पताल, गीता कॉलोनी के चाचा नेहरू अस्पताल और हरि नगर स्थित डीडीयू अस्पताल को भी ईमेल के जरिये धमकी मिली।

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि उन्हें अस्पतालों से सीधे उनके संबंधित पुलिस थानों के जरिये जानकारी मिली।

इस संबंध में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि उन्हें दोपहर एक बजे तिहाड़ जेल से इसी तरह का ईमेल मिलने और धमकी की सूचना मिली जिसके बाद गहन जांच की गई। उन्होंने बताया कि सूचना के बाद बम निरोधक दस्ता, बम का पता लगाने वाली टीम, अग्निशमन विभाग और स्थानीय पुलिस तलाशी लेने के लिए मौके पर पहुंची।

हेडगेवार अस्पताल के सुरक्षा अधिकारी वी के शर्मा ने कहा, ‘पुलिस और बम निरोधक दस्ता जांच कर रहे हैं। हमने भी दो बार जांच की है। अब तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।’

दीप चंद बंधु अस्पताल की चिकित्सा अधीक्षक डॉ. वत्सला अग्रवाल ने ‘पीटीआई वीडियो’ से कहा, ‘‘हमें सुबह हमारे आधिकारिक मेल पर बम की धमकी को लेकर एक ईमेल मिला है। इसके तुरंत बाद, हमने स्थानीय थानाधिकारी को सूचित किया और वह पांच मिनट में ही टीम के साथ अस्पताल पहुंच गए तथा भीड़भाड़ वाली जगह को खाली करा लिया, लेकिन हमने भर्ती मरीजों को अंदर ही रखा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि, जांच जारी रहने के दौरान आपातकालीन उपचार नहीं रोका गया था, लेकिन हर कोई सतर्क था। बम निरोधक दस्ते के आने और परिसर की जांच करने के बाद, हमने ओपीडी सेवा फिर से बहाल कर दी।’’

इसी प्रकार जीटीबी अस्पताल के अधिकारियों ने भी ईमेल मिलने की पुष्टि की। उन्होंने कहा, ‘‘दोपहर के समय हमें भी वही धमकी भरा ईमेल मिला।’’

दिल्ली राज्य कैंसर संस्थान के संयुक्त निदेशक डॉक्टर रविंद्र सिंह ने कहा, ‘‘अन्य अस्पतालों की तरह, हमें भी बम की धमकी मिली। इस दौरान, सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए, हमने ओपीडी से अधिकतम संख्या में मरीजों को स्थानांतरित किया ताकि बम निरोधक दस्ता इलाके की ठीक से जांच कर सके।”

दादा देव अस्पताल के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘भले ही कर्मचारी और चिकित्सक सतर्क थे, लेकिन कोई अफरा-तफरी की स्थिति नहीं हुई और हालात को शांतिपूर्ण ढंग से संभाल लिया गया।’’

पिछले एक महीने में यह चौथी बार है जब स्कूलों समेत विभिन्न जगहों पर इस तरह की धमकियां मिली हैं।

इससे पहले रविवार को 20 अस्पतालों और हवाई अड्डे को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। वहीं, दिल्ली के चाचा नेहरू अस्पताल को 30 अप्रैल को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। एक मई को लगभग 150 स्कूलों को रूस आधारित मेलिंग सेवा कंपनी से ईमेल से जरिए इसी प्रकार की धमकी मिली थी।

भाषा धीरज जितेंद्र नेत्रपाल

नेत्रपाल

नेत्रपाल