केंद्र के ‘नॉलेज एक्सचेंज’कार्यक्रम के लिए बंगाल के सात संस्थानों को चुना गया |

केंद्र के ‘नॉलेज एक्सचेंज’कार्यक्रम के लिए बंगाल के सात संस्थानों को चुना गया

केंद्र के ‘नॉलेज एक्सचेंज’कार्यक्रम के लिए बंगाल के सात संस्थानों को चुना गया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:08 PM IST, Published Date : October 27, 2021/7:19 pm IST

कोलकाता, 27 अक्टूबर (भाषा) अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) और केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल के सात उच्च शिक्षण संस्थानों को केंद्र के ’नॉलेज एक्सचेंज ऐंड रिसोर्स मोबिलाइजेशन प्रोग्राम -2021-22’ के लिए बतौर ‘परामर्शदाता’ संस्थान चुना है।

केंद्र सरकार ने पूरे देश में ‘मेंटर-मेंटी कार्यक्रम 2021-22 कार्यक्रम के तहत 50 इंस्टीट्यूशन इनोवेशन काउंसिल (आईआईसी) संस्थानों का चुनाव ‘ नवोन्मेष और उद्यमशीलता के लिए परामर्शदाता के तौर किया है।

एक निजी संस्थान के अधिकारी ने बताया कि पश्चिम बंगाल के जिन संस्थानों का चुनाव किया गया है उनमें इंजीनियरिंग और प्रबंधन विश्वविद्यालय, नेताजी सुभाष इंजीनियरिंग कॉलेज, गुरु नानक प्रौद्योगिकी संस्थान, नरुला प्रौद्योगिकी संस्थान, जेआईएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, टेक्नो इंडिया यूनिवर्सिटी और ब्रेनवेयर यूनिवर्सिटी शामिल है।

शिक्षा मंत्रालय से आए पत्र का हवाला देते हुए अधिकारी ने बताया कि पूर्वी क्षेत्र के कुल 11 संस्थानों को यह दर्जा दिया गया है।

भाषा धीरज उमा

उमा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)