झारखंड के पलामू में अंतरराज्यीय साइबर अपराध गिरोह के सात सदस्य गिरफ्तार
झारखंड के पलामू में अंतरराज्यीय साइबर अपराध गिरोह के सात सदस्य गिरफ्तार
मेदिनीनगर (झारखंड), एक दिसंबर (भाषा) पलामू पुलिस ने एक अंतरराज्यीय साइबर अपराध गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जो कथित तौर पर एक सट्टेबाजी ऐप के माध्यम से ऑनलाइन घोटाला चलाने में शामिल थे। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
हजारीबाग पुलिस से मिली गुप्त सूचना के आधार पर रविवार को हुसैनाबाद पुलिस थाने की सीमा के भीतर एक तीन मंजिला इमारत में छापेमारी की गई।
पुलिस अधीक्षक रेशमा रमेशन ने कहा, ‘हमने एक गेमिंग प्लेटफॉर्म के जरिए ऑनलाइन ठगी करने वाले सात लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 14 मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं।’
इसके अलावा, नौ एटीएम कार्ड, बैंक पासबुक, चेकबुक और एक लैपटॉप भी जब्त किया गया।
एसपी ने बताया कि यह गिरोह लगभग 6,000 ग्राहकों को संभाल रहा था और कथित तौर पर अपने ऑनलाइन जुए के धंधों से प्रतिदिन लगभग सात लाख रुपये कमा रहा था। गिरफ्तार किए गए आरोपी छत्तीसगढ़, बिहार और झारखंड के रहने वाले हैं। उन्होंने इलाके में एक मकान किराए पर ले रखा था और विभिन्न राज्यों के लोगों को ठग रहे थे।
गिरोह के सरगना की पहचान राहुल सिंह (22) के रूप में हुई है।
भाषा तान्या नरेश
नरेश

Facebook



