मंगलुरु-बेंगलुरु के बीच मैसूरु मंडल में भूस्खलन के कारण कई ट्रेनें रद्द, कुछ के मार्ग में परिवर्तन

मंगलुरु-बेंगलुरु के बीच मैसूरु मंडल में भूस्खलन के कारण कई ट्रेनें रद्द, कुछ के मार्ग में परिवर्तन

मंगलुरु-बेंगलुरु के बीच मैसूरु मंडल में भूस्खलन के कारण कई ट्रेनें रद्द, कुछ के मार्ग में परिवर्तन
Modified Date: August 16, 2024 / 10:17 pm IST
Published Date: August 16, 2024 10:17 pm IST

मंगलूरु, 16 अगस्त (भाषा) दक्षिण पश्चिमी रेलवे के मैसूरु मंडल के सकलेशपुर और बल्लुपेटे के बीच भूस्खलन के कारण मंगलुरु एवं बेंगलुरु के बीच कई ट्रेन को रद्द कर दिया गया है और कुछ के मार्गों में परिवर्तन किया गया है।

दक्षिण-पश्चिम रेलवे के पलक्कड़ मंडल के मंडलीय रेल प्रबंधक अरुण कुमार चतुर्वेदी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि भूस्खलन की इस घटना के चलते 12 ट्रेन को रद्द किया गया है। चतुर्वेदी ने बताया कि 18 अगस्त को मेंगलुरु सेंट्रल से विजयपुरा जाने वाली स्पेशल एक्सप्रेस (07378) और मंगलुरु जंक्शन से यशवंतपुर जंक्शन जाने वाली एक्सप्रेस (16540) रद्द रहेगी। इसी तरह, 17 अगस्त को विजयपुरा से मेंगलुरु सेंट्रल आने वाली स्पेशल एक्सप्रेस (07377), मुर्देश्वर से एसएमवीबी बेंगलुरु जाने वाली एक्सप्रेस (16586), एसएमवीबी बेंगलूरु से मुर्देश्वर जाने वाली एक्सप्रेस और केएसआर बेंगलुरु से कारवार जाने वाली एक्सप्रेस समेत कई अन्य ट्रेन शामिल हैं।

 ⁠

चतुर्वेदी ने बताया कि जिन ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है, उनमें 16 अगस्त को विजयपुरा से चली स्पेशल एक्सप्रेस (07377) को हासन में ही समाप्त कर दिया गया है। इसके अलावा, मेंगलुरु सेंट्रल से विजयपुरा जाने वाली स्पेशल एक्सप्रेस (07378) अब हासन से रवाना होगी।

भाषा, इन्दु शफीक

शफीक


लेखक के बारे में