राजस्थान में कड़ाके की सर्दी और कोहरे का प्रकोप जारी, आम जनजीवन प्रभावित

राजस्थान में कड़ाके की सर्दी और कोहरे का प्रकोप जारी, आम जनजीवन प्रभावित

राजस्थान में कड़ाके की सर्दी और कोहरे का प्रकोप जारी, आम जनजीवन प्रभावित
Modified Date: November 29, 2022 / 08:44 pm IST
Published Date: January 16, 2022 10:27 am IST

जयपुर, 16 जनवरी (भाषा) राजस्थान के कई हिस्सों में कड़ाके की सर्दी और कोहरे का प्रकोप जारी है। राज्य के कुछ हिस्सों में कड़ाके की सर्दी और कोहरे से आम जनजीवन प्रभावित हुआ है।

राज्य के एकमात्र पर्वतीय पर्यटक स्थल माउंट आबू में रात का तापमान पिछले तीन चार दिनों से शून्य से नीचे दर्ज किया गया। यहां शनिवार रात का तापमान शून्य से तीन डिग्री नीचे दर्ज किया गया।

मौसम विभाग के प्रवक्ता के अनुसार शनिवार को मैदानी इलाकों में करौली राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा जहां रात का तापमान 2.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

 ⁠

वहीं, धौलपुर में न्यूनतम तापमान 2.7 डिग्री सेल्सियस, सीकर के फतेहपुर में 3.1 डिग्री, नागौर में 3.3 डिग्री, सीकर में 4.4 डिग्री, टोंक के वनस्थली में 4.5 डिग्री, अजमेर में 4.7 डिग्री, चूरू में 5.5 डिग्री, राजधानी जयपुर में छह डिग्री और जैसलमेर में सा डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

विभाग ने रविवार को झुंझुनूं, सीकर जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है। वहीं, जयपुर, अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, अजमेर, चित्तौड़गढ़, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, चूरू, बीकानेर में भी शीतलहर और कोहरे की संभावना जताई है।

भाषा

कुंज बिहारी धीरज

धीरज


लेखक के बारे में