शाह ने किश्तवाड़ में बादल फटने की घटना के संबंध में राज्यपाल, डीजीपी से की बात |

शाह ने किश्तवाड़ में बादल फटने की घटना के संबंध में राज्यपाल, डीजीपी से की बात

शाह ने किश्तवाड़ में बादल फटने की घटना के संबंध में राज्यपाल, डीजीपी से की बात

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:38 PM IST, Published Date : July 28, 2021/11:50 am IST

नयी दिल्ली, 28 जुलाई (भाषा) केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटने की घटना के संबंध में उप राज्यपाल दिलबाग सिंह से बात की और स्थिति के बारे में जानकारी हासिल की।

शाह ने ट्वीट किया, ‘‘ जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटने के संबंध में मैंने जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल और पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) से बात की है। एसडीआरएफ, सेना और स्थानीय प्रशासन बचाव कार्य में लगा हुआ है, एनडीआरएफ भी वहां पहुंच रही है। अधिक से अधिक लोगों की जान बचाना हमारी प्राथमिकता है। शोकाकुल परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।’’

अधिकारियों ने बताया किदाचन तहसील के होनजार गांव में सुबह करीब साढ़े चार बजे बादल फटने की घटना में पांच लोगों की मौत हुई है और 12 अन्य घायल हुए हैं। पुलिस, सेना और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) मौके पर एक संयुक्त राहत अभियान चला रहे हैं।

भाषा निहारिका शाहिद

शाहिद

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers