नए आपराधिक कानूनों का एक साल, जयपुर में प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे शाह

नए आपराधिक कानूनों का एक साल, जयपुर में प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे शाह

नए आपराधिक कानूनों का एक साल, जयपुर में प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे शाह
Modified Date: October 11, 2025 / 08:47 pm IST
Published Date: October 11, 2025 8:47 pm IST

जयपुर, 11 अक्टूबर (भाषा) देश में तीन नयी आपराधिक संहिताओं के कार्यान्वयन की पहली वर्षगांठ पर जयपुर में एक प्रदर्शनी का आयोजन होगा जिसका उद्घाटन 13 अक्टूबर को केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह करेंगे। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि देश की आपराधिक न्याय प्रणाली में क्रांतिकारी बदलाव लाने वाली तीन नवीन आपराधिक संहिताओं को लागू हुए एक वर्ष पूरा हो चुका है। एक जुलाई 2024 से लागू हुए इन ऐतिहासिक कानूनों की पहली वर्षगांठ के उपलक्ष्य में दंड के स्थान पर न्याय की अपनी अवधारणा को प्रदर्शित करने के लिए केंद्र सरकार की ओर से यहां सीतापुरा में 13 से 18 अक्टूबर तक प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है।

इस प्रदर्शनी का उद्घाटन 13 अक्टूबर को केंद्रीय गृह मंत्री शाह करेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और राजस्थान उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश संजीव प्रकाश शर्मा भी मौजूद रहेंगे।

 ⁠

भाषा

पृथ्वी

रवि कांत


लेखक के बारे में