शिअद ने आप पर गेहूं उत्पादकों के लिए मुआवजा न मांगने का आरोप लगाया

शिअद ने आप पर गेहूं उत्पादकों के लिए मुआवजा न मांगने का आरोप लगाया

शिअद ने आप पर गेहूं उत्पादकों के लिए मुआवजा न मांगने का आरोप लगाया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:54 pm IST
Published Date: April 16, 2022 7:48 pm IST

चंडीगढ़, 16 अप्रैल (भाषा) शिरोमणि अकाली दल ने शनिवार को पंजाब में आम आदमी पार्टी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वह उन किसानों के लिए मुआवजा मांगने के वास्ते केंद्र से बात नहीं कर रही है, जिन्हें खराब मौसम के कारण गेहूं की उपज में गिरावट के चलते नुकसान उठाना पड़ा है।

शिअद ने मांग की कि पंजाब सरकार केंद्रीय आपदा प्रबंधन निधि से प्राकृतिक आपदा श्रेणी के तहत पैसा मांग सकती है।

शिअद के वरिष्ठ नेता प्रेम सिंह चंदूमाजरा ने यहां एक बयान में कहा कि यह हैरानी की बात है कि आप सरकार ने राज्य के उन किसानों को मुआवजा देने के लिए केंद्र से बातचीत नहीं की, जिन्हें फरवरी में बेमौसमी बारिश और मार्च में अत्यधिक गर्मी के कारण प्रति एकड़ 10,000 रुपये तक का नुकसान उठाना पड़ा है।

 ⁠

उन्होंने मुख्यमंत्री भगवंत मान से केंद्र के समक्ष इस मुद्दे को उठाने की मांग करते हुए दावा किया कि अभी तक राज्य ने केंद्र से किसानों को हुए नुकसान का जायजा लेने का अनुरोध भी नहीं किया है।

चंदूमाजरा ने कहा कि किसानों को न केवल प्राकृतिक आपदा के कारण नुकसान हुआ बल्कि वे अब अनाज की गुणवत्ता प्रभावित होने से मूल्य कटौती का सामना भी कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार को केंद्र से 500 रुपये प्रति क्विंटल के बोनस की मांग करनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि किसानों को कृषि कर्ज लेने में दिक्कतें भी आ रही हैं।

भाषा गोला पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में