कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री येदियुरप्पा के नाम पर होगा शिवमोगा हवाईअड्डा : बोम्मई

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री येदियुरप्पा के नाम पर होगा शिवमोगा हवाईअड्डा : बोम्मई

  •  
  • Publish Date - April 20, 2022 / 10:20 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:55 PM IST

शिवमोगा, 20 अप्रैल (भाषा) कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने बुधवार को कहा कि यहां के निकट सोगने में बनने वाले हवाई अड्डे का नाम पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा के नाम पर रखा जाएगा।

उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं वाले इस हवाईअड्डे का उद्घाटन इस साल दिसंबर में होगा।

बोम्मई ने कहा, “मुझे यह जानकर खुशी हो रही है कि हमारे मंत्रिमंडल ने इसे बी एस येदियुरप्पा हवाई अड्डे के रूप में नामित करने का फैसला किया है। हम इसे (प्रस्ताव को) भारत सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्रालय को भेजेंगे। एक बार मंजूरी मिलने के बाद, हम हवाई अड्डे का इस्तेमाल शुरू होने से पहले हवाईअड्डे के नाम को लेकर आदेश जारी करेंगे।”

वह शहर के बाहरी इलाके सोगने में चल रहे हवाई अड्डे के काम का निरीक्षण करने के बाद बोल रहे थे।

उन्होंने कहा, “हवाईअड्डा वर्तमान में ‘उड़ान’ के तहत है, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण से मंजूरी की आवश्यकता है, हम इसे प्राप्त करेंगे … हमारे यहां एटीसी और नाइट लैंडिंग सुविधाएं होंगी। उद्घाटन दिसंबर में होगा, इससे पहले हम सभी लंबित काम को पूरा कर लेंगे और इसे जनता के लिए खोलेंगे।”

बेंगलुरु में केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बाद शिवमोगा हवाई अड्डे की हवाईपट्टी कर्नाटक में दूसरी सबसे लंबी होगी।

शिवमोगा येदियुरप्पा का राजनीतिक गढ़ है, वह जिले के शिकारीपुरा विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं, जबकि उनके बड़े बेटे बी वाई राघवेंद्र शिवमोगा संसदीय क्षेत्र से सांसद हैं।

भाषा

प्रशांत मनीषा पवनेश

पवनेश