धर्मस्थल मामला: पुलिस ने यूट्यूबर के घर की तलाशी ली

धर्मस्थल मामला: पुलिस ने यूट्यूबर के घर की तलाशी ली

धर्मस्थल मामला: पुलिस ने यूट्यूबर के घर की तलाशी ली
Modified Date: September 5, 2025 / 12:56 am IST
Published Date: September 5, 2025 12:56 am IST

मंगलुरु (कर्नाटक), चार सितंबर (भाषा) दक्षिण कन्नड़ जिले की बेलथांगडी पुलिस ने बृहस्पतिवार को यूट्यूबर समीर एम.डी के बेंगलुरु स्थित घर की तलाशी ली, जिसके खिलाफ धर्मस्थल थाने में एक मामला दर्ज है।

यह कार्रवाई बेलथांगडी अदालत द्वारा तीन सितंबर को जारी तलाशी वारंट के तहत की गई। समीर फिलहाल जमानत पर हैं।

सर्कल निरीक्षक नागेश कादरी फॉरेंसिक विज्ञान विशेषज्ञों के साथ बन्नेरघट्टा के हुल्लाहल्ली स्थित समीर के किराए के घर पर पहुंचे।

 ⁠

पुलिस सूत्रों ने बताया कि समीर को तलाशी के बारे में पहले ही सूचित कर दिया गया था। एक कंप्यूटर और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए इस्तेमाल किए गए एक मोबाइल फोन को फॉरेंसिक जांच के लिए जब्त कर लिया गया है।

कन्नड़ यूट्यूब चैनल ‘धूता’ संचालित करने वाले समीर सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर वीडियो बनाते हैं और अक्सर स्थानीय नेताओं व संस्थाओं की आलोचना करते हैं।

भाषा खारी अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में