बीड के अष्टी तालुका में तालाब में डूबने से भाई-बहनों की मौत

बीड के अष्टी तालुका में तालाब में डूबने से भाई-बहनों की मौत

बीड के अष्टी तालुका में तालाब में डूबने से भाई-बहनों की मौत
Modified Date: December 1, 2025 / 08:30 pm IST
Published Date: December 1, 2025 8:30 pm IST

बीड, एक दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र में बीड के अष्टी तालुका में एक भाई-बहन की तालाब में डूबने से मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि यह घटना रविवार सुबह 8:15 बजे टाकलसिंग गांव में उस वक्त हुई जब श्रावणी चव्हाण (10) और उसका भाई श्रवण (आठ) खेल रहे थे।

अष्टी पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया, ‘‘वे अहिल्यानगर जिले के जामखेड तालुका के कुसवदगांव के निवासी हैं। उनके पिता रोहिदास चव्हाण (35) हाल ही में परिवार के साथ दिहाड़ी मजदूरी के लिए टाकलसिंग चले गए थे। दोनों की आकस्मिक मौत की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।’

 ⁠

भाषा तान्या सुरेश

सुरेश


लेखक के बारे में