बेंगलुरु में एक प्रदर्शन रैली के दौरान शिवकुमार के पक्ष में नारेबाजी होने पर भड़क गये सिद्धरमैया

बेंगलुरु में एक प्रदर्शन रैली के दौरान शिवकुमार के पक्ष में नारेबाजी होने पर भड़क गये सिद्धरमैया

बेंगलुरु में एक प्रदर्शन रैली के दौरान शिवकुमार के पक्ष में नारेबाजी होने पर भड़क गये सिद्धरमैया
Modified Date: January 27, 2026 / 07:13 pm IST
Published Date: January 27, 2026 7:13 pm IST

(तस्वीरों के साथ)

बेंगलुरु, 27 जनवरी (भाषा) कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया मंगलवार को यहां एक विरोध प्रदर्शन रैली में तब अपना आपा खो बैठे और युवा कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ताओं पर चिल्ला पड़े, जब उन्होंने उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार के समर्थन में नारे लगाये।

सिद्धरमैया ने शिवकुमार, कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला, मंत्रियों, सांसदों और विधायकों के साथ मिलकर महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) की जगह ‘वीबी- जी राम जी’ अधिनियम लाये जाने के विरुद्ध प्रदर्शन में यहां भाग लिया।

मुख्यमंत्री जैसे ही सभा को संबोधित करने के लिए कुर्सी से उठे, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ‘डीके, डीके’ के नारे लगाने शुरू कर दिये। जैसे-जैसे वह भाषण देने के लिए आगे बढ़े, नारेबाजी और तेज होती गई।

इस बात से नाराज होकर मुख्यमंत्री ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर चिल्लाते हुए उन्हें चुप रहने को कहा, लेकिन उन्होंने (कार्यकर्ताओं ने) उनकी बात नहीं मानी।

गुस्से में सिद्धरमैया ने कांग्रेस नेताओं से पूछा, ‘‘ये ‘डीके, डीके’ कौन चिल्ला रहा है?’’

संचालक ने भीड़ से कहा, ‘‘युवा कांग्रेस के नेता चुप रहें। मुख्यमंत्री भाषण दे रहे हैं। हम जानते हैं कि आप कौन हैं। चुपचाप मुख्यमंत्री का भाषण सुनें।’’

सिद्धरमैया का भाषण शुरू होने के बावजूद कार्यकर्ताओं ने बाधा डालने की कोशिश की।

कर्नाटक में सत्तारूढ़ कांग्रेस में सिद्धरमैया और शिवकुमार के बीच सत्ता संघर्ष नजर आ रहा है। पार्टी के कई विधायकों और विधानपरिषद सदस्यों ने उपमुख्यमंत्री के पक्ष में पैरवी की है।

सिद्धरमैया और शिवकुमार दोनों ने कहा है कि वे पार्टी आलाकमान के फैसले का पालन करेंगे।

सिद्धरमैया ने यह भी कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि वह पांच साल का कार्यकाल पूरा करेंगे और आलाकमान उनके साथ है।

भाषा

राजकुमार सुरेश

सुरेश


लेखक के बारे में