सिक्किम में अपराह्न तीन बजे तक 52.73 प्रतिशत मतदान

सिक्किम में अपराह्न तीन बजे तक 52.73 प्रतिशत मतदान

  •  
  • Publish Date - April 19, 2024 / 04:33 PM IST,
    Updated On - April 19, 2024 / 04:33 PM IST

गंगटोक, 19 अप्रैल (भाषा) सिक्किम की 32 विधानसभा सीटों और एकमात्र लोकसभा सीट पर 4.64 लाख मतदाताओं में से 50 प्रतिशत से अधिक ने शुक्रवार अपराह्न तीन बजे तक अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम पांच बजे तक जारी रहेगा।

एक अधिकारी ने कहा कि राज्य में अपराह्न तीन बजे तक 52.73 प्रतिशत मतदान हो चुका है।

सिक्किम के मुख्य निर्वाचन अधिकारी डी. आनंदन ने बताया कि 573 मतदान केंद्रों पर मतदान जारी है। इन मतदान केंद्रों में से 88 शहरी और 485 ग्रामीण इलाकों में हैं।

उन्होंने बताया कि सिक्किम में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) की 13 टुकड़ियां तैनात की गई हैं, जिनमें से पांच भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) की और आठ विशेष सुरक्षा बटालियन (एसएसबी) की हैं।

सत्तारूढ़ सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) को दूसरी बार सत्ता में लाने के अभियान का नेतृत्व कर रहे मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने अपने पैतृक जिले सोरेंग में मतदान किया जहां वह सोरेंग-चाकुंग विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।

वह रेनॉक विधानसभा सीट से भी चुनाव लड़ रहे हैं।

सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (एसडीएफ) के उपाध्यक्ष और बारफुंग (बीएल) विधानसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार बाईचुंग भूटिया ने नामची जिले में अपने पैतृक गांव सांगनाथ में मतदान किया।

राज्य में 32 विधानसभा सीटों के लिए कुल 146 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

एकमात्र लोकसभा सीट पर मौजूदा सांसद इंद्र हैंग सुब्बा और सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट(एसडीएफ) के पीडी राय समेत 14 उम्मीदवार मैदान में हैं।

भाषा जोहेब नरेश

नरेश