सिंघू बॉर्डर लिंचिंग : तीन आरोपी पुलिस रिमांड में भेजे गये, दो एसआईटी कर रही जांच |

सिंघू बॉर्डर लिंचिंग : तीन आरोपी पुलिस रिमांड में भेजे गये, दो एसआईटी कर रही जांच

सिंघू बॉर्डर लिंचिंग : तीन आरोपी पुलिस रिमांड में भेजे गये, दो एसआईटी कर रही जांच

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:35 PM IST, Published Date : October 17, 2021/6:24 pm IST

चंडीगढ़,17 अक्टूबर (भाषा) सिंघू बॉर्डर के पास किसानों के प्रदर्शन स्थल पर एक मजदूर की पीट-पीट कर हत्या करने में कथित तौर पर संलिप्त रहे तीन लोगों को सोनीपत की एक अदालत ने छह दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है।

हरियाणा पुलिस ने घटना की जांच के लिए दो विशेष जांच टीमें (एसआइटी) गठित की हैं।

सिख निहंग संप्रदाय के एक मुख्य सदस्य नारायण सिंह को दो अन्य निहंगों–गोविंदप्रीत सिंह और भगवंत सिंह–के साथ फतेहगढ़ साहिब से गिरफ्तार किया गया था। उन्होंने लखबीर सिंह नाम के मजदूर की कथित तौर पर पीट-पीट कर हत्या किये जाने की घटना के सिलसिले में सोनीपत पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया था। उन तीनों सिख निहंगों को सोनीपत में एक अदालत में पेश किया गया, जिसने उन्हें छह दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया।

एक एसआईटी का नेतृत्व भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी मयंक गुप्ता कर रहे हैं जो खारखोडा, सोनीपत के सहायक पुलिस अधीक्षक हैं। वह विभिन्न सोशल मीडिया मंचों पर वायरल हुए घटना के वीडियो की जांच करेंगे, जबकि सोनीपत के पुलिस उपाधीक्षक वीरेंदर सिंह घटना की संपूर्ण जांच करेंगे।

भाषा

सुभाष दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers