एसआईआर प्रक्रिया खराब योजना के साथ की जा रही, निर्वाचन आयोग को इसे रोकना चाहिए: माकपा

एसआईआर प्रक्रिया खराब योजना के साथ की जा रही, निर्वाचन आयोग को इसे रोकना चाहिए: माकपा

एसआईआर प्रक्रिया खराब योजना के साथ की जा रही, निर्वाचन आयोग को इसे रोकना चाहिए: माकपा
Modified Date: November 29, 2025 / 07:25 pm IST
Published Date: November 29, 2025 7:25 pm IST

नयी दिल्ली, 29 नवंबर (भाषा) मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने शनिवार को आरोप लगाया कि 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में जारी विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की प्रक्रिया काफी जल्दबाजी में और खराब योजना के साथ की जा रही है।

माकपा ने निर्वाचन आयोग से इस प्रक्रिया को तत्काल रोकने का आग्रह किया।

माकपा के पोलितब्यूरो ने बयान में कहा कि जो प्रक्रिया सामान्य, पारदर्शी और नागरिक-अनुकूल होनी चाहिए थी, वह अव्यवस्थित और मनमानी प्रक्रिया में बदल गई है, जो मतदाता सूची की शुचिता के साथ-साथ इस काम में लगे लोगों की सुरक्षा को भी खतरे में डाल रही है।

 ⁠

वामपंथी पार्टी ने कहा, ‘माकपा देशभर में एसआईआर की प्रक्रिया के लिए अपनाये जा रहे तरीके का कड़ा विरोध करती है।’

पार्टी के अनुसार, पूरी कवायद अत्यधिक जल्दबाजी और खराब योजना के साथ की जा रही है।

माकपा ने आरोप लगाया कि इस जल्दबाजी के कारण कई जगहों से शिकायतें आई हैं कि बूथ स्तरीय अधिकारी (बीएलओ) किसी विशेष पार्टी के दफ्तरों में डेरा डाले हुए हैं और मतदाताओं को वहां आने के लिए कह रहे हैं, जिससे बड़े पैमाने पर नाम हटाया जाना तय है।

माकपा ने निर्वाचन आयोग से इस दोषपूर्ण प्रक्रिया को तत्काल रोकने की मांग की।

भाषा योगेश सुभाष

सुभाष


लेखक के बारे में