ओडिशा: चुनाव पूर्व हिंसा से प्रभावित खलीकोट पहुंची एसआईटी

ओडिशा: चुनाव पूर्व हिंसा से प्रभावित खलीकोट पहुंची एसआईटी

  •  
  • Publish Date - May 18, 2024 / 09:30 PM IST,
    Updated On - May 18, 2024 / 09:30 PM IST

ब्रह्मपुर (ओडिशा), 18 मई (भाषा) विशेष जांच दल (एसआईटी) शनिवार को ओडिशा के गंजाम जिले के खलीकोट इलाके में पहुंचा, जहां चुनाव पूर्व हिंसा में एक व्यक्ति की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि हिंसा की जांच के लिए गठित एसआईटी ने जानकारी इकट्ठा करने और घटना के विभिन्न पहलुओं का पता लगाने के लिए श्रीकृष्णसरनापुर गांव का दौरा किया।

बुधवार रात पोस्टर लगाने को लेकर बीजू जनता दल (बीजद) और भाजपा समर्थकों के बीच झड़प में भाजपा कार्यकर्ता दिलीप पाहन की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। घटना में कथित संलिप्तता के लिए नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया था।

डीजीपी ने कहा था कि एसआईटी मामले में पर्याप्त सबूत इकट्ठा करेगी और आरोपी व्यक्तियों की शीघ्र गिरफ्तारी व 30 दिन में मामले का निष्कर्ष सुनिश्चित करेगी।

उन्होंने कहा था कि एसआईटी जांच की स्थिति और प्रगति के बारे में समय-समय पर पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) ब्रह्मपुर को जानकारी देगी।

इस बीच, गंजाम के पुलिस अधीक्षक जगमोहन मीणा ने कहा कि क्षेत्र में स्थिति सामान्य हो रही है और 20 मई को स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए गश्त बढ़ा दी गई है।

भाषा

जोहेब माधव

माधव