करूर, पांच अक्टूबर (भाषा) भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वरिष्ठ अधिकारी असरा गर्ग के नेतृत्व वाले विशेष जांच दल (एसआईटी) ने तमिलनाडु के करूर में 27 सितंबर को तमिलगा वेत्री कषगम (टीवीके) प्रमुख विजय की रैली में मची भगदड़ की रविवार को जांच की।
भगदड़ में 41 लोगों की मौत हो गई थी और 60 घायल हो गए थे। मद्रास उच्च न्यायालय के आदेश पर घटना की जांच के लिए तीन अक्टूबर को एसआईटी का गठन किया गया था।
गर्ग ने बताया कि एसआईटी में दो पुलिस अधीक्षक (एसपी) सहित 11 पुलिस अधिकारी शामिल हैं। इससे पहले, दिन में उन्होंने वेलुसामीपुरम में उस जगह का दौरा किया, जहां भगदड़ मची थी।
गर्ग ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘माननीय उच्च न्यायालय ने एसआईटी का गठन किया है। जैसा कि आप सभी देख रहे हैं, हम आज घटनास्थल पर जाकर जांच कर रहे हैं।’’
एक सवाल के जवाब में गर्ग ने कहा कि उनके अलावा दो पुलिस अधीक्षक, एक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, दो पुलिस उपाधीक्षक और पांच निरीक्षक एसआईटी का हिस्सा हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘मैं आज कोई और विवरण साझा नहीं कर सकता।’’
भाषा पारुल सुरेश
सुरेश