देश के हालात बदतर, खून के आंसू रो रहे हैं किसान: राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष
देश के हालात बदतर, खून के आंसू रो रहे हैं किसान: राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष
जयपुर, 17 सितंबर (भाषा) कांग्रेस की राजस्थान इकाई के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए बुधवार को कहा कि देश के हालात बदतर हैं और किसान खून के आंसू रो रहे हैं।
उन्होंने चित्तौड़गढ़ जिले के बोराव गांव में किसान जनसभा को संबोधित करते हुए यह बात कही।
उन्होंने कहा, “आज देश के हालात बदतर हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गरीबों के मसीहा बन कर बड़े-बड़े वादे करते थे। दो करोड़ नौकरियां प्रतिवर्ष देने की बात कहते थे, किसानों की आय दुगुनी करने का वादा किया था… लेकिन 11 साल के उनके कार्यकाल में आज किसान खून के आंसू रो रहे है और उनकी सुध लेने वाला सरकार में कोई नजर नहीं आता।”
भाषा पृथ्वी
जोहेब
जोहेब

Facebook



