मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में बस पलटने से छह बच्चे घायल
मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में बस पलटने से छह बच्चे घायल
पन्ना, 10 अक्टूबर (भाषा) मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में शुक्रवार को बच्चों को स्कूल ले जा रही एक मिनी बस के पलट जाने से छह बच्चे घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर अमानगंज क्षेत्र में रामनगर के निकट सुबह लगभग नौ बजकर 15 मिनट पर हुई।
क्षेत्र के उप-विभागीय पुलिस अधिकारी मानसिंह टेकाम ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि 30 बच्चों को लेकर बस झारकुआ क्षेत्र में एक स्कूल जा रही थी तभी चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया, जिससे बस एक पुलिया पर पलट गई।
उन्होंने बताया कि बस चालक मौके से फरार हो गया, जबकि पुलिसकर्मियों ने वाहन में फंसे बच्चों को बचा लिया। अधिकारी के मुताबिक इस दुर्घटना में सात से 13 साल की उम्र के छह बच्चे घायल हो गए जिन्हें अस्पताल ले जाया गया और उनकी हालत स्थिर है।
अधिकारी ने बताया कि बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उसकी तलाश जारी है।
भाषा रवि कांत रवि कांत देवेंद्र
देवेंद्र

Facebook



