शिमला में दो कॉलेजों के छात्रों के बीच झड़प में छह घायल
शिमला में दो कॉलेजों के छात्रों के बीच झड़प में छह घायल
शिमला, 12 अक्टूबर (भाषा) इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (आईजीएमसी) और राजकीय महाविद्यालय संजौली के छात्रों के बीच रविवार को हुई झड़प में कम से कम छह छात्र घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार, यह घटना रविवार को आईजीएमसी के पास दो समूहों के बीच हुई बहस के बाद हुई। बहस ने जल्द ही हिंसक रूप ले लिया और दोनों समूहों ने कथित तौर पर एक-दूसरे पर हमला कर दिया।
इसने बताया कि घायल छात्रों को आईजीएमसी में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज हो रहा है।
भाषा तान्या नेत्रपाल
नेत्रपाल

Facebook



