नाहरगढ बायोलॉजिकल पार्क में छह वर्षीय सफेद बाघ की मौत |

नाहरगढ बायोलॉजिकल पार्क में छह वर्षीय सफेद बाघ की मौत

नाहरगढ बायोलॉजिकल पार्क में छह वर्षीय सफेद बाघ की मौत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:13 PM IST, Published Date : July 10, 2022/4:06 pm IST

जयपुर, 10 जुलाई (भाषा) जयपुर के नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में छह साल के सफेद बाघ ‘चिनू’ की संक्षिप्त बीमारी के बाद मौत हो गई।

एक अधिकारी ने बताया कि सफेद बाघ को मार्च 2021 में ओडिशा के नंदनकानन चिड़ियाघर से पार्क में लाया गया था और बीमारी के लक्षण दिखने के बाद पिछले कुछ दिन से उसका इलाज चल रहा था।

उपवन संरक्षक कपिल चंद्रवाल ने कहा, ‘‘बाघ में बीमारी के लक्षण दिखने के बाद से एक मेडिकल बोर्ड पिछले कुछ दिन से उसका इलाज कर रहा था। प्रारंभिक जांच में बाघ की किडनी पर असर होने का पता चला है। ’’

उन्होंने बताया कि बाघ को ऐहतिआत के तौर पर ‘लेप्टोस्पायरोसिस’’ का उपचार दिया जा रहा था। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा।

चंद्रवाल ने कहा कि बाघ चिनू पिछले छह दिन से खाना नहीं खा रहा था और चिकित्सक उसके स्वास्थ्य पर लगातार नजर रख रहे थे, लेकिन रविवार सुबह बाघ की मौत हो गई।

भाषा कुंज वैभव

वैभव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)