एक करोड़ रुपये मूल्य की स्मैक बरामद, एक व्यक्ति गिरफ्तार

एक करोड़ रुपये मूल्य की स्मैक बरामद, एक व्यक्ति गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - March 1, 2022 / 05:30 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:10 PM IST

जयपुर, एक मार्च (भाषा) राजस्थान के सिरोही जिले के मंडार थाना क्षेत्र में पुलिस ने बस में सवार एक व्यक्ति से बैग में छुपाकर लाई गई एक करोड़ रूपये मूल्य की 600 ग्राम स्मैक (मादक पदार्थ) बरामद की है।

थानाधिकारी अशोक सिंह ने मंगलवार को बताया कि मुखबिर की सूचना पर सोमवार शाम को उदयपुर से सांचौर जा रही राजस्थान रोडवेज की बस की जांच की गई। सिंह ने बताया कि इसमें सोहनलाल (24) के थैले से एक करोड़ रूपये मूल्य की 600 ग्राम स्मैक बरामद की गई।

उन्होंने बताया कि आरोपी को मादक पदार्थ अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। भाषा कुंज पृथ्वी रंजन

रंजन