पंजाब में 5 साल तक के बच्चों के टीकाकारण को लेकर एसएमएस अलर्ट की सुविधा शुरू |

पंजाब में 5 साल तक के बच्चों के टीकाकारण को लेकर एसएमएस अलर्ट की सुविधा शुरू

पंजाब में 5 साल तक के बच्चों के टीकाकारण को लेकर एसएमएस अलर्ट की सुविधा शुरू

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:28 PM IST, Published Date : May 29, 2022/12:43 am IST

चंडीगढ़, 28 मई (भाषा) पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने नवजात से लेकर पांच साल तक के बच्चों के माता-पिता को टीकाकरण की याद दिलाने वाले संदेश मोबाइल फोन पर भेजने के लिए एक एसएमएस अलर्ट सेवा का शनिवार को शुभारंभ किया।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में मुख्यमंत्री मान के हवाले से कहा गया है कि आगामी टीकाकरण और नजदीकी टीकाकरण केंद्र की जानकारियों के साथ यह संदेश स्वचालित तरीके से अभिभावकों के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा।

इस सुविधा से पंजाब की टीकाकरण की स्थिति को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी।

भाषा गोला संतोष

संतोष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers