हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में हुई बर्फबारी
हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में हुई बर्फबारी
(तस्वीरों सहित)
शिमला, पांच नवंबर (भाषा) हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बुधवार को बर्फबारी हुई जिससे कड़ाके की ठंड का सामना कर रहे स्थानीय लोगों के साथ पर्यटकों में खुशी की लहर दौड़ गई।
जनजातीय जिले लाहौल- स्पीति तथा ऊंचे इलाकों किन्नौर और कुल्लू समेत विभिन्न स्थानों में बर्फबारी हुई, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई और आसपास की घाटियों में ठंड बढ़ गई।
मौसम विभाग ने बुधवार को बताया कि लाहौल – स्पीति जिले के कुकुमसेरी और केलोंग में भी बर्फबारी हुई।
बर्फबारी के वीडियो इंटरनेट पर भी प्रसारित हुए।
खबरों के अनुसार लाहौल घाटी, रोहतांग दर्रा, कोकसर, मारी और आसपास के इलाके बर्फ ढक गए।
जनजातीय क्षेत्रों में लोग भीषण ठंड से जूझ रहे हैं, जहां पारा हिमांक बिंदु से दो से सात डिग्री नीचे बना हुआ है जबकि मध्य और निचले पहाड़ी क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश हुई है।
स्थानीय लोगों और व्यापारियों को जल्द ही बर्फबारी से मनाली और लाहौल-स्पीति में पर्यटकों की आमद बढ़ने की उम्मीद है।
स्थानीय निवासी कीर्ति कृष्ण और रूपलाल ने कहा कि बर्फबारी से पर्यटन कारोबार को बढ़ावा मिलेगा।
इस बीच, राज्य में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हुई और मंगलवार शाम से कोठी में सात मिलीमीटर जबकि सांगला में 6.2 मिलीमीटर, ब्राह्मणी में 4.2 मिलीमीटर, कल्पा में 3.6 मिलीमीटर, नैना देवी में 2.4 मिलीमीटर, मनाली में दो मिलीमीटर, ओलिंडा में 1.8 मिलीमीटर, काहू में 1.7 मिलीमीटर, ऊना में 1.4 मिलीमीटर और शिमला में 0.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
सुंदरनगर में 600 मीटर की दृश्यता के साथ हल्का कोहरा छाया रहा जबकि ताबो, काहू, नेरी, बजौरा, रिकांग पिओ, सेओबाग, हमीरपुर और बिलासपुर में 37 से 48 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलीं।
मौसम विभाग ने बताया कि ताबो में न्यूनतम तापमान शून्य से 2.2 डिग्री सेल्सियस नीचे, कुकुमसेरी में शून्य से 1.8 डिग्री सेल्सियस नीचे और केलोंग में शून्य से 0.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया।
अधिकतम तापमान में कोई उल्लेखनीय परिवर्तन नहीं हुआ और ऊना दिन में सबसे गर्म रहा, जहां अधिकतम तापमान 30.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
भाषा यासिर नरेश
नरेश

Facebook



