इंडिगो के उड़ानें रद्द करने के मुद्दे पर सोशल मीडिया पर मीम्स व चुटकलों की बाढ़

इंडिगो के उड़ानें रद्द करने के मुद्दे पर सोशल मीडिया पर मीम्स व चुटकलों की बाढ़

इंडिगो के उड़ानें रद्द करने के मुद्दे पर सोशल मीडिया पर मीम्स व चुटकलों की बाढ़
Modified Date: December 9, 2025 / 08:50 pm IST
Published Date: December 9, 2025 8:50 pm IST

नयी दिल्ली, नौ दिसंबर (भाषा) ‘इंडिगो’ की उड़ानें रद्द होने की वजह से हजारों लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा है। हालांकि इस मुद्दे पर सोशल मीडिया पर मीम्स और चुटकलों की बाढ़ सी आ गई और कई लोगों ने निजी विमानन कंपनी पर तंज भी कसे।

इंडिगो की उड़ानें रद्द होने की वजह से लोग परीक्षाएं नहीं दे सके व अपने जरूरी काम पूरे नहीं कर सके, तो कुछ शादी में शरीक नहीं हो सके।

उड़ानों के रद्द होने के बीच इंस्टाग्राम, फेसबुक और एक्स लोगों ने खूब चुटकले पोस्ट किए।

 ⁠

कई लोगों के लिए यह एयरलाइन के प्रति नाराजगी दिखाने का एक मजेदार तरीका था। इंडिगो जल्द ही अनगिनत हास्य व्यंगों का निशाना बन गई, और थके हुए यात्रियों के चेहरे पर इस अफरातफरी के बीच थोड़ी सी मुस्कान आई।

इंटरनेट पर एक क्लिप वायरल हो रही है जिसमें यात्री हवाई अड्डे पर ‘चिड़ी उड़’ खेल रहे हैं, और इसमें कोई दो राय नहीं कि इसमें उस व्यक्ति ने ‘इंडिगो उड़’ के लिए अपनी उंगली उठाई जिसकी उड़ान रद्द कर दी गई थी।

फिर ‘युवराज डॉट दुआ’ का एक और वीडियो आया, जिसमें एक व्यक्ति को अपनी उड़ान के लिए सब कुछ पैक करते हुए दिखाया गया है जिसमें गद्दा, कंबल, तीन टिफिन, संभावित टर्मिनल 1 पर क्रिकेट मैच के लिए एक बल्ला, और यहां तक कि एक गिटार भी शामिल था, जिसे वह बजाना नहीं जानता (लेकिन हवाई अड्डे पर यूट्यूब के माध्यम से सीख सकता है)।

जब उसकी पत्नी पूछती हैं कि यह सब क्यों पैक कर रहे हो तो वह बस कंधे उचकाकर कहता है, ‘‘अरे, इंडिगो है न।’’

यह बात थोड़ी अजीब सी है, लेकिन इन चुटकलों पर फंसे हुए हजारों यात्री अपनी हंसी रोक नहीं पाए बावजूद इसके कि ये चुटकुले सीधे उन पर और उनकी दुर्दशा पर ही बनाए गए थे।

विमानन कंपनी के नाम पर बने कई मज़ेदार चुटकुले सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुए। शुरुआत कारोबारी हर्ष गोयनका की एक मज़ाकिया पोस्ट से हुई, जिसमें उन्होंने इंडिगो के लोगो को मज़ाक में ‘‘इट डिडन्ट गो’’ (यानि ‘चली ही नहीं’) कहा। इससे उन्होंने देश की सबसे बड़ी निजी विमानन कंपनी द्वारा उड़ानों को रद्द किये जाने को लेकर तंज कसा।

गौतम भसनाली ने भी व्यंग करते हुए इंडिगो के विमान में लगे विज्ञापन की एक तस्वीर साझा की – ‘‘उड़ानों के लिए आइए, होटलों में रुकिए। डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट गो इंडिगो डॉट इन’ पर होटलों की सबसे अच्छी डील पाइए।’’

उन्होंने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘पिछले महीने देखा था। समझ नहीं पा रहा था। अब समझ आया।” यह इस बात की ओर इशारा करती है कि कैसे लंबा विलंब और उड़ानों के रद्द होने की वजह से यात्रियों को कमरे बुक करने के लिए मजबूर होना पड़ा।

भाषा नोमान धीरज

धीरज


लेखक के बारे में