दैनिक भुगतान में देरी के कारण स्पाइसजेट की कुछ उड़ानें दिल्ली हवाई अड्डे पर रोकी गईं

दैनिक भुगतान में देरी के कारण स्पाइसजेट की कुछ उड़ानें दिल्ली हवाई अड्डे पर रोकी गईं

  •  
  • Publish Date - May 20, 2022 / 03:13 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:57 PM IST

नयी दिल्ली, 20 मई (भाषा) स्पाइसजेट की कुछ उड़ानें शुक्रवार को दिल्ली हवाई अड्डे पर कुछ समय के लिए रोकी गईं क्योंकि एअरलाइन द्वारा भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) को किए जाने वाले दैनिक भुगतान में देरी हो रही थी। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

एअरलाइन के प्रवक्ता ने कहा कि एक तकनीकी गड़बड़ी के कारण दैनिक भुगतान में देरी हुई और उड़ानें अब सामान्य रूप से चल रही हैं।

एएआई ने 2020 में स्पाइसजेट को ‘कैश एंड कैरी’ के आधार पर रखा था क्योंकि वाहक अपने पिछले बकाया को चुकाने में असमर्थ था।

‘कैश एंड कैरी’ प्रारूप के तहत एअरलाइन को उड़ानें संचालित करने के लिए नौवहन, लैंडिंग, पार्किंग और अन्य विभिन्न शुल्कों का दैनिक भुगतान एएआई को करना पड़ता है।

शुक्रवार की घटना के बारे में पूछे जाने पर स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने कहा, ‘तकनीकी खराबी के कारण, स्वचालित दैनिक भुगतान की प्रक्रिया नहीं हो सकी।’

प्रवक्ता ने कहा, ‘यह एएआई को मैन्युअल रूप से किया जा रहा है, जिसे इस मुद्दे से अवगत कराया गया है। स्पाइसजेट का उड़ान परिचालन अब सामान्य रूप से जारी है।’

भाषा फाल्गुनी नेत्रपाल

नेत्रपाल