नयी दिल्ली, छह नवंबर (भाषा) निर्वाचन आयोग ने बृहस्पतिवार को कहा कि दक्षिण अफ्रीकी सांसदों ने भारतीय चुनाव प्रणाली को समझने में रुचि दिखाई है।
निर्वाचन आयोग के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार को बृहस्पतिवार को दक्षिण अफ्रीका के निर्वाचन आयोग के अध्यक्ष मोसोथो मोएप्या का अचानक फोन आया, जिन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए शुभकामनाएं दीं।
बिहार विधानसभा चुनाव मतदाताओं की संख्या के हिसाब से बड़ा चुनाव है। कुल 7.5 करोड़ मतदाता मतदान के पात्र हैं।
प्रवक्ता ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका के सांसद ‘दुनिया की सबसे पारदर्शी और कुशल चुनाव प्रणालियों में से एक के बारे में जानने के लिए’ जल्द ही भारत आना चाहते हैं।
दक्षिण अफ्रीका की संसद के दो सदन नेशनल असेंबली और नेशनल काउंसिल ऑफ प्रोविंसेज हैं।
भाषा जोहेब मनीषा
मनीषा