स्पेसफील्ड्स ने आठ लाख डॉलर जुटाए

स्पेसफील्ड्स ने आठ लाख डॉलर जुटाए

  •  
  • Publish Date - February 26, 2024 / 09:07 PM IST,
    Updated On - February 26, 2024 / 09:07 PM IST

नयी दिल्ली, 26 फरवरी (भाषा) बेंगलुरु से संचालित अंतरिक्ष स्टार्टअप ‘स्पेसफील्ड्स’ ने सोमवार को कहा कि उसने ‘टर्नकी सॉलिड रॉकेट प्रोपल्सन’ प्रणाली के विनिर्माण के वास्ते अपने उपक्रम के लिए आठ लाख डॉलर की राशि जुटाई है।

भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलुरु के परिसर में 2021 में स्थापित ‘स्पेसफील्ड्स’ के सीड फंडिंग के चरण में अमेरिका की एचवीबी 88 एंजिल्स और दिल्ली की ओ2 एंजिल्स नेटवर्क अग्रणी रहीं।

स्टार्टअप की योजना है कि आने वाले महीनों में विभिन्न कार्यों के लिए उसके कर्मियों की संख्या को दोगुना किया जाए।

अपूर्व मासूक, सुदर्शन सामल और रौनक अग्रवाल द्वारा स्थापित स्टार्टअप को ‘स्टार्टअप इंडिया सीड फंड’ से भी धन मिला है और बोइंग इंडिया तथा कर्नाटक एवं ओडिशा सरकारों की ओर से भी अतिरिक्त अनुदान मिला है।

भाषा वैभव माधव

माधव