गौरैया का संरक्षण करने के लिए दिल्ली में बना ‘‘गौरैया ग्राम’’ |

गौरैया का संरक्षण करने के लिए दिल्ली में बना ‘‘गौरैया ग्राम’’

गौरैया का संरक्षण करने के लिए दिल्ली में बना ‘‘गौरैया ग्राम’’

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:59 PM IST, Published Date : May 20, 2022/5:35 pm IST

नयी दिल्ली, 20 मई (भाषा) गौरैया को संरक्षित करने के लिए दिल्ली की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार ने पूर्वी दिल्ली के गढ़ी मांडू नगर वन में ‘‘गौरैया ग्राम’’ की स्थापना की है। यहां के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि प्रदूषण और कीटनाशकों के अत्याधिक इस्तेमाल की वजह से गौरैया की संख्या में कमी आई है। राय ने कहा कि इस पर विचार करते हुए वन और वन्य जीव विभाग पक्षी की इस प्रजाति के संरक्षण के लिए पारिस्थितिकी माहौल देने का प्रयास कर रहा है।

राय ने कहा, ‘‘हमने ‘गौरैया ग्राम’ में पक्षी की इस प्रजाति को प्रजन्न स्थल और भोजन का स्रोत मुहैया कराने का प्रयास किया है। हम न केवल दिल्ली में हरित क्षेत्र का विस्तार करना चाहते हैं बल्कि स्वस्थ पारिस्थितिकी प्रणाली भी स्थापित करना चाहते हैं, जिससे पक्षियों और जानवरों को अनुकूल वातावरण मिले।’’

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी के कई अन्य स्थानों पर भी गौरैया ग्राम बनाने की योजना है।

भाषा धीरज उमा

उमा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers