चीन से विवाद के बीच बोले सिक्किम CM – सैंडविच बनने के लिए भारत से नहीं जुडे़ थे
चीन से विवाद के बीच बोले सिक्किम CM - सैंडविच बनने के लिए भारत से नहीं जुडे़ थे
सिक्किम के मुख्यमंत्री पवन चामलिंग का बयान आया है. उन्होंने कहा है कि सिक्किम के लोग चीन और बंगाल के बीच सैंडविच बनने के लिए भारत के साथ नहीं जुड़े थे. अंग्रेजी अखबार हिंदुस्तान टाइम्स में छपी एक खबर के मुताबिक, एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि सिक्किम को पिछले 30 वर्षों में दार्जिलिंग के विरोध के कारण लगभग 60,000 करोड़ का नुकसान हुआ है.

Facebook



