नहीं रहे हिंदुजा ग्रुप के चेयरमैन श्रीचंद परमानंद, लंदन में ली आखिरी सांस, शानदार कारोबार प्रबंधक थे श्रीचंद

Srichand Parmanand Hinduja Death नहीं रहे हिंदुजा ग्रुप के चेयरमैन श्रीचंद परमानंद, लंदन में ली आखिरी सांस

नहीं रहे हिंदुजा ग्रुप के चेयरमैन श्रीचंद परमानंद, लंदन में ली आखिरी सांस, शानदार कारोबार प्रबंधक थे श्रीचंद

Srichand Parmanand Hinduja Death

Modified Date: May 18, 2023 / 07:34 am IST
Published Date: May 18, 2023 7:34 am IST

Srichand Parmanand Hinduja Death: हिंदुजा समूह के अध्यक्ष श्रीचंद परमानंद (एसपी) हिंदुजा का बुधवार, 17 मई, 2023 को 87 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उनका जन्म 1936 में पश्चिमी भारत के एक छोटे से गांव में हुआ था। उनके पिता, परमानंद हिंदुजा, एक व्यवसायी थे, जिन्होंने 1914 में हिंदुजा समूह की स्थापना की थी। एसपी हिंदुजा 1952 में पारिवारिक व्यवसाय में शामिल हुए और तेजी से रैंकों के माध्यम से आगे बढ़े। वह 1994 में समूह के अध्यक्ष बने।

प्रदेश में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, कड़कती गर्मी से मिलेगी राहत, कई जिलों में बारिश की संभावना

एसपी हिंदुजा के नेतृत्व में, हिंदुजा समूह दुनिया के सबसे बड़े समूहों में से एक बन गया। समूह की बैंकिंग, वित्त, विनिर्माण और मीडिया सहित उद्योगों की एक विस्तृत श्रृंखला में रुचि है। इसका मुख्यालय लंदन में है और 60 से अधिक देशों में इसका संचालन होता है।

 ⁠

Go First संकट: 26 मई तक बंद रहेगी उड़ान सेवाएं, जानें क्या है कारण

Srichand Parmanand Hinduja Death: एसपी हिंदुजा एक सम्मानित व्यवसायी और परोपकारी व्यक्ति थे। वह वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की इंटरनेशनल बिजनेस काउंसिल और इंटरनेशनल चैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्य थे। वह हिंदुजा फाउंडेशन के ट्रस्टी भी थे, जो भारत और दुनिया भर में शैक्षिक और धर्मार्थ कारणों का समर्थन करता है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

 


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown