स्टालिन ने राहुल को जन्मदिन की बधाई दी
स्टालिन ने राहुल को जन्मदिन की बधाई दी
चेन्नई, 19 जून (भाषा) तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को उनके 51वें जन्मदिवस की शनिवार को बधाई दी और ‘‘समतामूलक भारत की स्थापना के लिए उनके निस्वार्थ, अथक काम’’ की प्रशंसा की।
स्टालिन ने ट्वीट किया, ‘‘अपने प्रिय भाई राहुल गांधी को उनके जन्मदिवस की बधाई देता हूं और अन्य लोगों की तरह मैं हर आयाम में समतामूलक भारत की स्थापना के लिए उनके निस्वार्थ, अथक काम की प्रशंसा करता हूं।’’
द्रमुक अध्यक्ष ने कहा, ‘‘कांग्रेस पार्टी के लोकाचार के प्रति उनकी प्रतिबद्धता अनुकरणीय रही है।’’
भाषा गोला शाहिद
शाहिद

Facebook



