मेडिकल डिवाइस पार्क भूखंड योजना के लिए ड्रॉ प्रक्रिया शुरू |

मेडिकल डिवाइस पार्क भूखंड योजना के लिए ड्रॉ प्रक्रिया शुरू

मेडिकल डिवाइस पार्क भूखंड योजना के लिए ड्रॉ प्रक्रिया शुरू

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:17 PM IST, Published Date : July 22, 2022/4:01 pm IST

ग्रेटर नोएडा (उप्र), 22 जुलाई (भाषा) यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (वाईईआईडीए) कार्यालय में शुक्रवार को उत्तर प्रदेश की पहली मेडिकल डिवाइस पार्क भूखंड योजना के लिए ड्रॉ प्रक्रिया शुरू की गई।

वाईईआईडीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अरुणवीर की अध्यक्षता में ड्रॉ प्रक्रिया शुरू हुई। सीईओ ने बताया कि यमुना प्राधिकरण द्वारा सेक्टर-28 में विकसित हो रहे राज्य के पहले मेडिकल डिवाइस पार्क के लिए शुक्रवार को ड्रॉ प्रक्रिया शुरू हुई।

उन्होंने बताया कि मेडिकल डिवाइस पार्क योजना में 136 भूखंड के लिए 173 आवेदन मिले थे। जांच के बाद 37 आवेदनों को ड्रॉ में शामिल किया गया और सभी को प्लॉट आवंटित कर दिया गया है।

सीईओ ने बताया कि मेडिकल डिवाइस पार्क योजना में सीटी स्कैन, एमआरआई, एक्स-रे इंप्लांट, ऑक्सीजन सांद्रक समेत अन्य उपकरण बनाने को लेकर कंपनियों के लिए भूखंड सुरक्षित रखे गए है।

भाषा सं पारुल सुरभि

सुरभि

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers