राजस्थान में मंदिर हटाने गये पुलिसकर्मियों पर पथराव; छह पुलिसकर्मी घायल

राजस्थान में मंदिर हटाने गये पुलिसकर्मियों पर पथराव; छह पुलिसकर्मी घायल

  •  
  • Publish Date - November 24, 2022 / 12:00 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:10 PM IST

जयपुर, 23 नवंबर (भाषा) राजस्थान के सिरोही जिले के आबूरोड क्षेत्र में बुधवार को एक मंदिर हटाने का विरोध कर रहे स्थानीय लोगों द्वारा किए गए पथराव में छह पुलिसकर्मी घायल हो गये। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि राजस्थान उच्च न्यायालय ने सतपुर गांव में एक तालाब पर अतिक्रमण कर बनाए गए मंदिर को हटाने का आदेश दिया था। उन्होंने बताया कि हिंसा के सिलसिले में करीब दो दर्जन लोगों को हिरासत में लिया गया है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आबूरोड तालाब के पास बने एक छोटे मंदिर के ढांचे को उच्च न्यायालय के निर्देश पर हटाया जा रहा था, उसी दौरान कुछ लोगों ने सड़क अवरुद्ध कर दिया और धार्मिक नारेबाजी करने लगे।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हल्का बल प्रयोग किया लेकिन गुस्से से भरे लोगों ने पथराव शुरू कर दिया, जिसमें एक एएसपी और एक डीएसपी सहित छह पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं।

सिरोही की पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता ने बताया कि हालात अब काबू में हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मंदिर को हटाने की कार्यवाही उच्च न्यायालय के निर्देश पर की जा रही थी और स्थानीय लोग इसका विरोध कर रहे थे।’’

इसबीच, कुछ दक्षिणपंथी संगठनों ने मंदिर गिराए जाने के विरोध में बृहस्पतिवार को आबूरोड पर एक दिन का बंद आहूत किया है।

भाषा अर्पणा रंजन

रंजन